Total Pageviews

www.espjoshi.blogspot.in वर आपले हार्दिक स्वागत ! Keep Visiting, Keep Learning !!ⓢⓟⓙ

Thursday 18 August 2016

चंद मिनटों में ऐसे करें करप्ट पेनड्राइव को रिकवर




चंद मिनटों में ऐसे करें करप्ट पेनड्राइव को रिकवर
लगभग हर व्यक्ति अपना अहम डाटा, फोटोज, वीडियोज आदि को अपनी पेनड्राइव में रखता है, पर तब क्या हो जब आपकी पेनड्राइव करप्ट हो जाए और आपके पास उसे ठीक करने का कोई उपाय भी न हो
लगभग हर व्यक्ति अपना अहम डाटा, फोटोज, वीडियोज आदि को अपनी पेनड्राइव में रखता है, पर तब क्या हो जब आपकी पेनड्राइव करप्ट हो जाए और आपके पास उसे ठीक करने का कोई उपाय भी न हो। क्या हुआ ये सोचकर ही परेशान हो गए न आप। अरे अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लेकर आएं हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप अपनी करप्ट पेनड्राइव को रिकवर कर सकते हैं।
ऐसे करें करप्ट पेनड्राइव को रिकवर:
1. सबसे पहले अपनी पेनड्राइव को कंप्यूटर से कनेक्ट कर दें।
2. अब अपने कंप्यूटर के स्टार्ट बटन पर जाएं और राइट क्लिक कर दें।
3. आपके सामने कुछ ऑप्शन्स आएंगे जिसमें से आपको क्लिक कमांड प्रमोप्ट पर क्लिक करना है।
4. फिर आपके पीसी पर एक सीएमडी विंडो ओपन होगी जिसमें आपको Diskpart टाइप करना होगा और एंटर प्रेस करना होगा।
5. अब जो भी डिवाइस आपके पीसी से कनेक्ट हैं वो सभी आपको यहा दिखाई देंगी।
6. यहां से अपनी पेनड्राइव की डिस्क को सेलेक्ट कर एंटर करें।
(नोट: ध्यान रहे कि आप बिल्कुल सही डिस्क नंबर को सेलेक्ट कर रहे हैं, अगर ऐसा नहीं होता है तो आपका इंटरनल हार्ड ड्राइव भी फॉर्मेट हो सकती है। कुछ भी सेलेक्ट करने से पहले उसे पूरी तरह जांच लें या हो सके तो उस नंबर या सिंबल को कहीं नोट कर लें।)
8. अब आपको Click type पर टैप करना है और फिर partition primary टाइप करना है।
9. फिर activate टाइप कर दें और उसके बाद partition 1 को सेलेक्ट करें।
10. इसके बाद Format FS-FAT32 टाइप करें और एंटर कर दें।
11. बस चंद मिनटों में ही फॉर्मेट प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
12. इसके बाद अगर आप 4 गीगाबाइट्स से बड़ी फाइल लेना चाहते हैं तो NTFS टाइप करें।
13. मेमोरी फॉर्मेट होते ही आपकी पेनड्राइव रिकवर हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment

खालील comment Box मध्ये पोस्ट विषयी प्रतिक्रिया लिहू शकता